India | Reported by: भाषा |सोमवार मार्च 1, 2021 06:50 AM IST औरंगाबाद में एक पूर्व पार्षद द्वारा आयोजित ‘जयभीम महोत्सव’ में राउत ने कहा, “राजग (एनडीए) के सहयोगी अलग हो चुके हैं और अब ऐसा कोई गठबंधन नहीं है. उसी प्रकार संप्रग के साथ बहुत कम पार्टियां हैं. कई क्षेत्रीय पार्टियां संप्रग (यूपीए) में कांग्रेस के नेतृत्व में काम करने को तैयार नहीं हैं. इसलिए वर्तमान सरकार के विरुद्ध एक समूह खड़ा करने के लिए संप्रग को फिर से गठित करने की जरूरत है.” उन्होंने कहा, “ऐसे नए गठबंधन का नेतृत्व शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को करना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो भविष्य में और पार्टियां गठबंधन में शामिल हो सकती हैं. लेकिन कांग्रेस की सहमति के बिना यह संभव नहीं है. (पुनर्गठित) गठबंधन का भविष्य कांग्रेस के बलिदान और उदारता पर निर्भर करेगा.”