Maharashtra Assembly Elections: Auto Driver से CM की कुर्सी तक...Eknath Shinde का चुनावी सफ़र

  • 30:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2024

 

Maharashtra Assembly Elections: साल 2022 में एकनाथ शिंदे ने उस वक्त पूरे देश को चौंका दिया जब 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधान सभा में महज 40 विधायकों के साथ वे मुख्यमंत्री बन गये। वैसे तो शिव सेना ने अपने जन्म के बाद कई बगावतें देखीं लेकिन सबसे बडी बगावत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई जिसने न केवल पार्टी को दो फाड कर दिया बल्कि ठाकरे परिवार को ही पार्टी से बाहर कर दिया। महाराष्ट्र की राजनीति के इस अहम किरदार की कहानी सुना रहे हैं हमारे सहयोगी रौनक कुकडे।

संबंधित वीडियो