Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष हर्षवर्धन सकपाल ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में किसानों, बेरोजगार युवाओं और जातिवाद के खिलाफ लड़ाई को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने महायुति सरकार की 'फूट डालो और राज करो' नीति पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर लोगों के मुद्दों को उठाएगी। साथ ही, गठबंधन सहयोगियों के साथ संतुलन बनाने और बीएमसी चुनाव को लेकर उनकी रणनीति पर भी चर्चा की। देखिए पूरी बातचीत।