
कोरोनावायरस (Coronavirus) के जब पूरी दुनिया में लॉकडाउन था तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें इटली की दो लड़की घर की छत पर से टेनिस खेलती हुई नजर आईं थी. इटली के लिगुरिया शहर में 13 साल की विटोरिया और 11 साल की कैरोला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब इन दो लड़कियों को टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) ने सरप्राइज दिया है. दरअसरल फेडरर ने दोनों लड़कियों को सरप्राइज देते हुए उनसे मुलाकात की. फेडरर और लड़कियों के बीच के मुलाकात वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. अपने बीच टेनिस स्टार को पाकर लड़कियां काफी खुश नजर आई.
फेडरर ने मुलाकात के दौरान दोनों लड़कियों के साथ उसी तरह से टेनिस खेला जैसे उन्होंने अपने छत पर टेनिस खेला था. प्रोफेशनल टेनिस एसोसिएशन (ATP) के द्वारा शेयर किया गया वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं और इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. खासकर फेडरर की काफी तारीफ भी हो रही है.
Best human ever @tennisjoker @CalebPereira23 @Critical_Fail42
— Savin Aswani (@SavinAswani) August 1, 2020
वीडियो में टेनिस खेलने के बाद टेनिस के स्टार दिग्गज दोनों लड़कियों के साथ लंच भी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में लड़कियों के साथ छत पर टेनिस खेलने के बाद फेडरर कहते हैं कि मैंने दुनिया में हर जगह टेनिस खेला है लेकिन इन लड़कियों के साथ छत पर इस तरह से टेनिस खेलना अपने-आप में अलग बात है.
इस वीडियो में फेडरर ये भी कहते हैं कि इस तरह से खेलकर हम ये दुनिया को बता रहे हैं कि टेनिस को किसी भी माहौल में खेला जा सकता है, इसका भरपूर मजा लिया जा सकता है. रोजर फेडरर ने वीडियो में कहा है कि लड़कियों को इसके अलावा एक और सरप्राइज देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राफेल नडाल (Rafael Nadal) के टेनिस एकेडमी में इनका दाखिया कराया जाएगा. देखें Video
From a rooftop match that went viral to meeting @rogerfederer.
— ATP Tour (@atptour) July 31, 2020
Just incredible to see pic.twitter.com/LuozuHYJiT
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं