 
                                            Novak Djokovic: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)ने मैड्रिड ओपन (Madrid Open) खिताब जीत लिया है. जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas)को 6-3, 6-4 से हराते हुए यह खिताब तीसरी बार अपने नाम किया. वर्ष 2003 में पेशेवर बनने के बाद से नोवाक जोकोविच 74 खिताब जीत चुके हैं. वर्ल्ड नम्बर-1 जोकोविक ने सितसिपास पर जीत हासिल करने के लिए एक घंटे 32 मिनट समय लिया. जोकोविक ने स्पेनिश राजधानी में इससे पहले 2011 और 2016 में खिताबी जीत हासिल की थी.
रोजर फेडरर हुए मैड्रिड ओपन में उलटफेर के शिकार
How can we make this photo better?
— ATP Tour (@ATP_Tour) May 12, 2019
What about a , @DjokerNole?#MMOPEN pic.twitter.com/VK2oTKxpKh
मैच के बाद जोकोविच ने कहा, "ग्रैंड स्लैम के बाद ये सबसे बड़े टूर्नामेंट हैं. यह काफी अहम जीत है और मैं इससे काफी खुश हूं." जोकोविच बीते 250 सप्ताह से एटीपी रैंकिंग में नम्बर-1 पर काबिज हैं और वह मैड्रिड ओपन के माध्यम से इस साल का अपना दूसरा खिताब जीतने में सफल रहे.
31 साल के जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. अब उनके नाम 33 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब हैं. स्पेनिश स्टार रफाल नडाल ने भी इतने ही मास्टर्स खिताब जीते हैं. सितसिपास और जोकोविच की यह अब तक की दूसरी भिड़ंत थी. जोकोविच को कनाडा मास्टर्स के अंतिम-16 राउंड में इस उभरते हुए ग्रीक खिलाड़ी से हार मिली थी. (इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर की बादशाहत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
