Australian Open: सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिक्स्ड डबल के सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में मिला वॉकओवर

Australian Open 2023: अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा  (Sania Mirza) और रोहन बोपन्ना (tralian Open 2023 Sania Mirza Rohan Bopanna) की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं.

Australian Open: सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिक्स्ड डबल के सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में मिला वॉकओवर

Australian Open: सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिक्स्ड डबल के सेमीफाइनल में

Australian Open 2023: अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा  (Sania Mirza) और रोहन बोपन्ना (tralian Open 2023 Sania Mirza Rohan Bopanna) की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं. दरअसल, क्वार्टर फाइनल में मिर्जा और रोहन बोपन्ना को वॉकओवर मिला, जिसके चलते यह भारतीय जोड़ी अब ऑस्ट्रेलिया ओपन Mixed Doubles का सेमीफाइनल खेलेगी. दरअसल, क्वार्टर फाइनल में डेविड वेगा हर्नांडेज़ / जेलेना ओस्टापेंको ने दोनों खिलाड़ियों को वॉकओवर दिया जिसके चलते भारतीय जोड़ी अब मिक्स डबल्स में सेमीफाइनल में उतरेगी. 


वहीं, दूसरी ओर सानिया मिर्जा और कजाखस्तान की उनकी जोड़ीदार अन्ना डानिलिना ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई थी, जिससे भारतीय खिलाड़ी का ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं के महिला युगल में करियर का भी अंत हो गया. 

ये भी पढ़े- 


केवल 24 साल की उम्र में राशिद खान का टी-20 क्रिकेट में चौंकाने वाला रिकॉर्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राहुल-आथिया शेट्टी की शादी पर सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, आप हंसे बिना नहीं रहेंगे