विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2019

Realme 3 Pro लॉन्च, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है इसमें

Realme 3 Pro से पर्दा उठा लिया गया है। चीनी कंपनी Realme ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप हैंडसेट Realme 3 Pro को लॉन्च किया।

Realme 3 Pro लॉन्च, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है इसमें

Realme 3 Pro से पर्दा उठा लिया गया है। चीनी कंपनी Realme ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप हैंडसेट Realme 3 Pro को लॉन्च किया। हाल ही में लॉन्च किए गए Realme 3 की तुलना में नया हैंडसेट बेहतर कैमरे, तेज़ प्रोसेसर और ज़्यादा रिजॉल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। Realme 3 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। Realme 3 Pro के तीन कलर वेरिएंट लाए गए हैं। फोन पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। मार्केट में रियलमी 3 प्रो की भिड़ंत 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Redmi Note 7 Pro से होगी।

Realme 3 Pro की कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर्स

रियलमी 3 प्रो का दाम 13,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है।

Realme 3 Pro हैंडसेट कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल रंग में आएगा। ये ग्रेडिएंट फिनिश से लैस हैं। रियलमी 3 प्रो की पहली से 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। हैंडसेट को रियलमी की वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। बताया गया है कि कार्बन ग्रे और नाइट्रो ब्लू को पहली सेल से ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। लाइटनिंग पर्पल रंग मई महीने से उपलब्ध होगा।

Realme ने बताया है कि उसकी वेबसाइट पर 29 अप्रैल को होने वाली सेल में रियलमी 3 प्रो खरीदने वाले पहले 1,000 ग्राहकों को Realme Buds मुफ्त में दिया जाएगा।

फ्लिपकार्ट से Realme 3 Pro खदीने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट, डेबिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को Reliance Jio की ओर से 5,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Realme 3 Pro के अलावा Realme ने इस इवेंट में नए Realme C2 को भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है।

Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Realme 3 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ आने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। रियलमी 3 प्रो में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम भी दिए गए हैं।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 3 Pro डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरा फीचर की बात करें रियलमी 3 प्रो में 960 फ्रेम प्रति सेकेंड सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, 64 मेगापिक्सल की तस्वीरें लेने के लिए अल्ट्रा एचडी मोड और ऑप्टिमाइज़्ड नाइटस्केप मोड है।

Realme 3 Pro में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Realme का लेटेस्ट हैंडसेट ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट से लैस है। डिवाइस की बैटरी 4,045 एमएएच की है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.8x74.2x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियलमी, रियलमी 3 प्रो लॉन्च, रियलमी 3 प्रो कीमत, रियलमी 3 प्रो स्पेसिफिकेशन, रियलमी 3 प्रो फीचर, Realme, Realme 3 Pro, Realme 3 Pro Price In India, Realme 3 Pro Specifications
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com