
आईफोन 8 (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईफोन 8+ के फटने की भी रिपोर्ट्स आ रही हैं.
2 मामले सामने आए हैं एक ताइवान में जबकि दूसरा मामला जापान का है.
यूजर्स ने डैमेज्ड स्मार्टफोन्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
पढ़ें- भारत में एप्पल के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी, अब हिंदी भी समझेगा नया आईफोन
届いたiPhone8plus、開けたら既に膨らんでた pic.twitter.com/eX3XprSzqv
— まごころ (@Magokoro0511) September 24, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मामले में कस्टमर ने आईफोन 8+ को पांच दिन तक यूज किया और चार्जिंग के दौरान iPhone 8 Plus फट कर खुल गया. ऐसा बैटरी के फूलने की वजह से हुआ क्योंकि इसमें कोई आग नहीं लगी और यह सिर्फ खुल गया यह मामला ताइवान का है.
पढ़ें- iPhone 8, iPhone 8 Plus के लिए इंतज़ार खत्म, भारत में हुए लॉन्च
दूसरा मामला जापान का है. यहां कस्टमर ने दावा किया है कि उसे बॉक्स में फटा हुआ यानी हार्डवेयर खुला आईफोन 8+ मिला है. उन्होंने इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें आप देख सकते हैं कैसे आईफोन 8+ बैटरी फूलने की वजह से खुल गया है.