विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

योगेश्वर का पदक गोल्‍ड में नहीं बदलेगा, विश्व संस्था ने लंदन खेलों के विजेता को पाक साफ बताया

योगेश्वर का पदक गोल्‍ड में नहीं बदलेगा, विश्व संस्था ने लंदन खेलों के विजेता को पाक साफ बताया
फाइल फोटो
  • वैश्विक संस्था ने पुष्टि की कि अजरबैजान के पहलवान ने डोप अपराध नहीं किया
  • रजत पदक विजेता रूस के बेसिक कुदुखोव को डोपिंग का दोषी पाया गया था
  • योगेश्वर क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद रेपेचेज के जरिये कांस्य पदक जीता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक खेलों का कांस्य पदक स्वर्ण पदक में नहीं बदलेगा क्योंकि यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पुरुष 60 किग्रा फ्रीस्टाइल में शीर्ष पर रहे तोग्रुल असगारोव कभी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव नहीं पाए गए.

वैश्विक संस्था ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘खबरों के विपरीत, 2012 ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता तोग्रुल असगारोव ने कभी यूडब्ल्यूडब्ल्यू की डोपिंग रोधी नीति का उल्लंघन नहीं किया.’’ इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट आई थी कि अजरबैजान के असगारोव को शक्तिवर्धक दवाओं के लिए पॉजिटिव पाया गया है.

लेकिन वैश्विक संस्था ने पुष्टि की कि अजरबैजान के पहलवान ने कोई डोप अपराध नहीं किया है. इससे पहली पुरुष 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के रजत पदक विजेता रूस के बेसिक कुदुखोव को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया था जिसके बाद चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुदुखोव का पदक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर को मिलने की संभवना है.

कुदुखोव की 2013 में दक्षिण रूस में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. योगेश्वर क्वार्टर फाइनल में कुदुखोव से हार गए थे लेकिन बाद में उन्होंने रेपेचेज के जरिये कांस्य पदक जीता था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योगेश्‍वर दत्त, यूनाईटेड विश्व कुश्ती, यूडब्ल्यूडब्ल्यू, 2012 लंदन ओलिंपिक, डोप टेस्‍ट, गोल्‍ड मेडल, सिल्‍वर मेडल, United World Wrestling, London Olympics 2012 Gold Medallist, Togrul Asgarov, Dope Test, Yogeshwar Dutt, Silver Medal, Bronze Medal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com