विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2016

राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप : संदीप तोमर, सत्यव्रत कादियान और रितु फोगाट ने जीता स्वर्ण

राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप : संदीप तोमर, सत्यव्रत कादियान और रितु फोगाट ने जीता स्वर्ण
नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले संदीप तोमर, अमित धनकड़ और सत्यव्रत कादियान ने सिंगापुर में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में शनिवार को यहां पुरुष फ्रीस्टाइल में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. संदीप ने 57 किग्रा भार वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को 6-0 से हराकर सोने का तमगा जीता.

धनकड़ ने 70 किग्रा और सत्यव्रत ने 97 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता. महिला वर्ग में रितु फोगाट ने 48 किग्रा भार वर्ग में प्रियंका को हराकर पहला स्थान हासिल किया. रेशमा माने ने 63 किग्रा, ललिता ने 55 किग्रा और पिंकी ने 69 किग्रा में सोने के तमगे जीते. महिलाओं के 75 किग्रा में ज्योति ने रजत और निक्की ने कांस्य पदक हासिल किया. मनु और सोमाली 58 किग्रा में पहले और दूसरे स्थान पर रही.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप, संदीप तोमर, अमित धनकड़, सत्यव्रत कादियान, मोहम्मद बिलाल, रितु फोगाट, रेशमा माने, Sandeep Tomar, Amit Dhankar, Satyawart Kadian, Commonwealth Wrestling Championships, Mohammad Bilal, Ritu Phogat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com