भारत में जब कुश्ती का नाम आता है तो सबसे पहले फोगाट परिवार को याद किया जाता है. गीता और बबिता ने जिस तरह संघर्ष कर देश का नाम रौशन किया, वो काबिले तारीफ है. अब उनकी छोटी बहन रितु फोगाट (Ritu Phogat) दंगल लड़ने के लिए तैयार हो चुकी हैं, जिन्होंने मिक्स्ड मार्शियल आर्ट्स फॉर्म में जाने का फैसला किया. सिंगापुर की फाइट टीम ज्वॉइन कर उन्होंने चीन के बीजिंग में साउथ कोरियन खिलाड़ी से लड़ाई की. एज ऑफ ड्रैगंस चैम्पियनशिप मैच में उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी किम नाम-ही को 3 मिनट में चित कर दिया.
ये भी पढ़ें: बच्चों ने मस्ती-मस्ती में सांप के साथ खेला रस्सी कूद, वायरल हुआ ये डरावना Video
रिंग में उतरते ही रितु ने मुक्के मारना शुरू कर दिया और जल्द ही मैच को खत्म किया. एमएमए में डेब्यू करने वाली रितु ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ''मैंने पहले ही सोच लिया था कि उसको जल्द नीचे गिरा दूंगी और पीटना शुरू कर दूंगी. ये प्लान काम कर गया.''
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने आवारा देसी कुत्तों को किया टीम में शामिल, कहा- "विदेशी नस्लों से कई गुना बेहतर हैं अपने डॉग्स"
देखें VIDEO:
DOMINANT DEBUT
— ONE Championship (@ONEChampionship) November 16, 2019
Indian phenom Ritu Phogat scores a Round 1 TKO against Nam Hee Kim to pick up her first victory in mixed martial arts! @PhogatRitu#WeAreONE #ONEChampionship #AgeOfDragons pic.twitter.com/J2WCjwAhBT
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उन्होंने ये जीत 3 मिनट 40 सेकंड में हासिल की. द हिंदू से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं अपनी बहनों और परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे प्रेरित किया. मैं सभी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, वादा करती हूं कि मैं हमेशा अपना 100 प्रतिशत दूंगी.''
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में दुल्हन ने शादी में पहने गहने की जगह टमाटर, बोली- 'छूना मत, मार डालूंगी...' देखें Video
उन्होंने कहा, ''मेरा एक ही लक्ष्य है और वह है अपने देश के लिए वन एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना. इसीलिए मैंने एआर रहमान के 'वंदे मातरम' को अपना वॉकआउट सॉन्ग चुना, इसे सुनकर मैं उत्साहित हो जाती हूं. मुझे भारत के लिए कुछ करना है. मैं एमएमए की पहली भारतीय वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहती हूं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं