विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2018

विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया का सपना टूटा, रजत पदक से ही करना पड़ा संतोष

24 वर्षीय पूनिया को 19 वर्षीय आटोगुरो ने 16-9 से शिकस्त दी. ओटोगुरो जापान के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने.

विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया का सपना टूटा, रजत पदक से ही करना पड़ा संतोष
बजरंग को 65 किलो वर्ग में जापान के ताकुटो ओटोगुरो से हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
  • बजरंग पूनिया को माना जा रहा स्‍वर्ण का दावेदार
  • जापान के 19 साल के ताकुटो आटोगुरो से हारे
  • जापान के सबसे कम उम्र के वर्ल्‍ड चैंपियन बने आटोगुरो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बुडापेस्ट (हंगरी): विश्व कुश्‍ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में स्वर्ण पदक जीतने का भारत के बजरंग पूनिया का सपना पूरा नहीं हो सका है और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा है. यहां 65 किलोग्राम वर्ग में जापान के ताकुटो ओटोगुरो से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. पुनिया चौथे भारतीय हैं जो विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के दावेदार थे. 24 वर्षीय पूनिया को 19 वर्षीय आटोगुरो ने 16-9 से शिकस्त दी. ओटोगुरो जापान के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने. सुशील कुमार एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने विश्‍व चैंपियनशिप में 2010 में स्वर्ण पदक हासिल किया था.

बजरंग ने ट्रायल में मान को हराया, विश्‍व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
गौरतलब है कि बजरंग पूनिया का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्‍न के लिए उनके नाम की सिफारिश को दरकिनार कर दिया गया था. भारतीय कुश्ती महासंघ ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए 2018 एशियाड में गोल्ड मेडलिस्ट रहे पूनिया के नाम की सिफ़ारिश की थी, लेकिन सरकार ने विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को संयुक्त तौर पर ये सम्मान देने का फ़ैसला किया था.

वीडियो: एशियन गेम्‍स के स्‍वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा से खास बातचीत
सरकार के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग का कहना था कि जानना चाहते हैं कि जब खेल रत्न के लिए उनके अंक ज़्यादा थे तो उन्हें क्यों नहीं इस पुरस्कार के लिए चुना गया? बजरंग ने यहां तक कहा था कि खेल रत्न पुरस्कार की अनदेखी करने से उनकी विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों पर बड़ा असर पड़ा है .(इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com