विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

वर्ल्ड हॉकी लीग : तीसरे चरण के लिए भारतीय टीम में संदीप, शिवेंद्र की वापसी

वर्ल्ड हॉकी लीग : तीसरे चरण के लिए भारतीय टीम में संदीप, शिवेंद्र की वापसी
हॉलैंड के रोटरडम में 13 से 23 जून तक होने वाले विश्व हॉकी लीग के तीसरे चरण (सेमीफाइनल्स) के लिए 18-सदस्यीय भारतीय टीम में ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और फॉरवर्ड शिवेंद्र सिंह की वापसी हुई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: हॉलैंड के रोटरडम में 13 से 23 जून तक होने वाले एफआईएच पुरुष विश्व हॉकी लीग के तीसरे चरण (सेमीफाइनल्स) के लिए 18-सदस्यीय भारतीय टीम की गुरुवार को घोषणा कर दी गई, जिसमें ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और फॉरवर्ड शिवेंद्र सिंह की वापसी हुई है।

संदीप और शिवेंद्र का यह लंदन ओलिंपिक 2012 के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। दोनों को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में सुपर सीरिज, चैंपियंस ट्रॉफी और इस साल विश्व हॉकी लीग के दूसरे दौर और अजलन शाह कप की टीम में नहीं चुना गया था। संदीप ने पिछले महीने हॉलैंड दौरे के लिए टीम में वापसी की थी।

भारतीय टीम की कमान मिडफील्डर सरदार सिंह के हाथों में होगी, जबकि वीआर रघुनाथ उपकप्तान रहेंगे। टीम का चयन बेंगलुरु में चल रहे शिविर के दौरान 17 मई को हुई बैठक में हॉकी इंडिया के चयनकर्ता कर्नल बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा, हाई परफार्मेंस निदेशक रोलैंट ओल्टमेंस, मुख्य कोच माइकल नोब्स और सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह ने किया। टीम 5 जून को रोटरडम रवाना होगी, जबकि उसे पहला मैच 13 जून को आयरलैंड से खेलना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व हॉकी लीग, वर्ल्ड हॉकी, संदीप सिंह, शिवेंद्र सिंह, World Hockey League, Sandeep Singh, Shivendra Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com