भारतीय सिनेमा के पावरहाउस, नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर ऋषभ शेट्टी और बेहतरीन डायरेक्टर संदीप सिंह ने भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी कहानियों में से एक "द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज" के लिए अपने कोलैब की अनाउंसमेंट की. कंतारा के साथ सिनेमा को फिर से रीडिफाइन करने के लिए जाने जाने वाले ऋषभ शेट्टी के पास एक शानदार फिल्म है जो लगातार मचअवेटेड फिल्मों का हिस्सा बनने वाले अकेले एक्टर बन चुके हैं. जैसे कि कंतारा 2 को ही ले लीजिए. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा जय हनुमान (2026) और द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज (2027). इस शानदार लाइनअप के साथ ऋषभ शेट्टी भारतीय सिनेमा में एक फ्रंट फोर्स के तौर पर अपनी जगह पक्की करते हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी-से-बड़ी कहानियां लाते हैं.
मैरी कॉम, सरबजीत, वीर सावरकर, रामलीला, सरबजीत, बाजीराव मस्तानी और शॉर्ट फिल्म सफेद जैसी शानदार फिल्में दे चुके संदीप सिंह इस ऐतिहासिक फिल्म को डायरेक्ट करेंगे जबकि ऋषभ शेट्टी उस महान योद्धा राजा के किरदार में जान फूंकेंगे जिसने पीढ़ियों को चुनौती दी और इंस्पायर किया.
Our Honour & Privilege, Presenting the Epic Saga of India's Greatest Warrior King – The Pride of Bharat: #ChhatrapatiShivajiMaharaj. #ThePrideOfBharatChhatrapatiShivajiMaharaj
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) December 3, 2024
This isn't just a film – it's a battle cry to honor a warrior who fought against all odds, challenged… pic.twitter.com/CeXO2K9H9Q
यह फिल्म बड़े पैमाने पर एक्शन का वादा करती है इसमें ग्राउंडब्रेकिंग विजुअल, शानदार वीएफएक्स और एक शानदार म्यूजिकल स्कोर है. दुनिया भर के टॉप टेक्नीशियन्स की एक टीम के सपोर्ट से यह भारत के सबसे महान योद्धा राजाओं की कहानी को जीवंत करेगा. एक ऐसे नेता जिसने इतिहास को नया रूप दिया और मुगल आक्रमणकारियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
ऋषभ शेट्टी ने कहा, "द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए संदीप का विजन इतना शानदार था कि जैसे ही मैंने फिल्म सुनी, मैंने बिना पलक झपकाए हां कह दिया. द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाना शब्दों से परे सम्मान की बात है. वह एक राष्ट्रीय नायक हैं जिनका प्रभाव इतिहास से परे है और मुझे उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाने में बहुत गर्व महसूस हो रहा है." संदीप सिंह ने कहा, "इस रोल के लिए ऋषभ शेट्टी मेरी पहली और इकलौती पसंद थे. वे वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज की शक्ति, भावना और वीरता का प्रतीक हैं. यह फिल्म कई सालों से मेरा सपना रही है और इस कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है. 21 जनवरी 2027 को दुनियाभर में रिलीज होने वाली मल्टी लैंग्वेज फिल्म "द प्राइड ऑफ़ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज" के आने के साथ इंटरनेशनल लेवल पर सिनेमाघरों में इतिहास रचने को तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं