इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान को लगता है कि आने वाले वर्षों में इंग्लैंड की टीम क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में दबदबा बना लेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान को लगता है कि आने वाले वर्षों में इंग्लैंड की टीम क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में दबदबा बना लेगी। वान को लगता है कि इंग्लैंड में बीते समय में दबदबा बनाने वाली वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया की तरह वही युग हासिल करने के लिये प्रतिभाशाली खिलाड़ी और मानसिक मजबूती मौजूद है। उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, मुझे सचमुच लगता है कि यह टीम टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक दबदबा बनायेगी क्योंकि इसमें मजबूती के अलावा फिटनेस स्तर और शानदार प्रदर्शन करने की भूख दिखती है।