विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2011

सीमित ओवर क्रिकेट से ब्रेक लिया विटोरी ने

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने टेस्ट करियर लंबा खींचने के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने अपना टेस्ट करियर लंबा खींचने के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है। एकदिवसीय क्रिकेट में चोटी की रैंकिंग के गेंदबाज और ऑलराउंडरों की सूची में नौवें स्थान पर काबिज विटोरी ने कहा कि वह 2015 विश्व कप में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अभी वह टेस्ट मैचों पर ध्यान देना चाहते हैं। विटोरी ने अभी तक 105 टेस्ट मैच खेले हैं। विटोरी ने कहा, खेल के छोटे प्रारूपों से ब्रेक लेने का मेरा उद्देश्य मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड) का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने शरीर को फिट रखना है। उन्होंने कहा, इसके साथ ही मेरा मानना है कि अभी का ब्रेक मुझे अगले दो सालों में फिर से एकदिवसीय क्रिकेट अपनाने का सर्वश्रेष्ठ संभावित मौका दिलाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो मैं 2015 की ब्लैक कैप्स की विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहूंगा। विटोरी ने अब तक 272 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 28 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने इस साल विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, डेनियल विटोरी, वनडे मैच, ब्रेक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com