 
                                            विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो)
                                                                                                                        - नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी से बाजी बराबर रखी
- चार खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं आनंद
- अमेरिका के वेस्ली सो ने टोपलोव को दी मात
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                लंदन: 
                                        पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने मुश्किल हालात से उबरते हुए यहां लंदन शतरंज क्लासिक के छठे राउंड में नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी के साथ ड्रॉ खेला. अमेरिका के वेस्ली सो ने बुल्गारिया के वेस्लीन टोपलोव को हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. टोपालोव की टूर्नामेंट में यह पांचवीं हार है.
वेस्ली सो के संभावित छह में से 4.5 अंक हो गए हैं और उन्होंने हमवतन फाबियानो कारूआना पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है.कारूआना ने अमेरिका के ही हिकारू नाकामूरा हो हराया। दिन के एक और निर्णायक मुकाबले में मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को हराया जबकि रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक और इंग्लैंड के माइकल एडम्स की बाजी ड्रॉ छूटी. क्रैमनिक 3.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि आनंद, नाकामूरा, गिरी, अरोनियन और वाचियेर लाग्रेव तीन अंक के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                वेस्ली सो के संभावित छह में से 4.5 अंक हो गए हैं और उन्होंने हमवतन फाबियानो कारूआना पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है.कारूआना ने अमेरिका के ही हिकारू नाकामूरा हो हराया। दिन के एक और निर्णायक मुकाबले में मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को हराया जबकि रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक और इंग्लैंड के माइकल एडम्स की बाजी ड्रॉ छूटी. क्रैमनिक 3.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि आनंद, नाकामूरा, गिरी, अरोनियन और वाचियेर लाग्रेव तीन अंक के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        लंदन शतरंज क्लासिक, विश्वनाथन आनंद, ड्रॉ, अनीष गिरी, नीदरलैंड, Viswanathan Anand, London Chess Classic, Draw, Anish Giri
                            
                        