विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

विजेंदर 10 अक्टूबर को करेंगे प्रोफेशनल बॉक्सिंग में पदार्पण, मैनचेस्टर एरेना में होगा मुकाबला

विजेंदर 10 अक्टूबर को करेंगे प्रोफेशनल बॉक्सिंग में पदार्पण, मैनचेस्टर एरेना में होगा मुकाबला
विजेंदर सिंह (सौजन्य : AP)
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बॉक्सर विजेंदर सिंह 10 अक्टूबर से इंग्लैंड के मैनचेस्टर एरेना में प्रोफेशनल बॉक्सिंग की शुरुआत करेंगे। हालांकि पदार्पण मुकाबले में उनका सामना करने वाले बॉक्सर का नाम अभी तय नहीं है।

29 वर्षीय विजेंदर ने जुलाई में ब्रिटेन स्थित फ्रांसिस वारेन के स्वामित्व वाले क्वीन्सबेरी प्रमोशन्स के साथ अनुबंध किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना एमेच्योर करियर समाप्त कर दिया था।

क्वीन्सबेरी प्रमोशन्स ने एक बयान में कहा,  'विजेंदर सिंह का पहला मुकाबला मिडिलवेट वर्ग में चार राउंड का होगा। उनके प्रतिद्वंद्वी की जल्द ही घोषणा की जाएगी। विजेंदर वर्ल्ड बॉक्सिंग के सबसे लोकप्रिय भार वर्ग में हिस्सा लेंगे।'

गौरतलब है कि पहले उन्हें इसी महीने पदार्पण करना था, लेकिन उनके नियोक्ता हरियाणा पुलिस के साथ कानूनी लड़ाई के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बाद में हरियाणा पुलिस ने उन्हें प्रोफेशनल फॉर्मेट में भाग लेने की अनुमति दे दी, जिसके बाद यह फैसला किया गया।

विजेंदर ने कहा, 'मैं मैनचेस्टर सिटी एरेना में शनिवार दस अक्टूबर को प्रोफेशनल बॉक्सिंग में पदार्पण करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं दिखाना चाहता हूं कि भारत प्रोफेशनल बॉक्सिंग की नई ताकत है।'

हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी विजेंदर 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य, 2006 और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत, 2006 एशियाई खेलों, 2009 विश्व चैम्पियनशिप और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य, 2010 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत चुके हैं। 2009 में वह 75 किलोग्राम वर्ग में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बॉक्सर थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजेंदर सिंह, बॉक्सिंग, प्रोफेशनल बॉक्सिंग, मैनचेस्टर एरेना, Manchester Arena, Vijender Singh, Boxing, Professional Boxing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com