 
                                            उसेन बोल्ट (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मोनाको: 
                                        उसेन बोल्ट को ट्रैक एवं फील्ड का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया है. उन्हें खेल की संचालन संस्था आईएएएफ के वार्षिक पुरस्कार के लिए छठी बार चुना गया है. ओलिंपिक में महिला 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इथोपिया की अल्माज अयाना को महिला वर्ग का पुरस्कार मिला.
आईएएएफ ने यहां भव्य समारोह में शुक्रवार को पुरस्कार दिए. एथलेटिक्स के अधिकारियों, खिलाड़ियों, पत्रकारों और आनलाइन पोल के जरिये विजेताओं का चयन किया गया.
बोल्ट ने रियो ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता था और 2008 बीजिंग खेलों तथा 2012 लंदन खेलों के अपने प्रदर्शन को दोहराया था.
अयाना ने ओलिंपिक 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 29 मिनट 17 . 45 सेकेंड के समय के साथ अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 14 सेकेंड का सुधार किया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                आईएएएफ ने यहां भव्य समारोह में शुक्रवार को पुरस्कार दिए. एथलेटिक्स के अधिकारियों, खिलाड़ियों, पत्रकारों और आनलाइन पोल के जरिये विजेताओं का चयन किया गया.
बोल्ट ने रियो ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता था और 2008 बीजिंग खेलों तथा 2012 लंदन खेलों के अपने प्रदर्शन को दोहराया था.
अयाना ने ओलिंपिक 10000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 29 मिनट 17 . 45 सेकेंड के समय के साथ अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 14 सेकेंड का सुधार किया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
