विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

Usain Bolt को लगा करोड़ों का चूना, पढ़ें क्या है पूरा मामला

ओलिंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीतने वाले उसेन बोल्ट के अकाउंट से लाखों डॉलर गायब होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा कि, जमैका का फाईनेंशियल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट और वित्त सेवा आयोग मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Usain Bolt को लगा करोड़ों का चूना, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Usain Bolt Fraud News: दुनिया के सबसे तेज धावक और एथलेटिक्स के दिग्गज उसेन बोल्ट इन दिनों ठगी के शिकार हो गए हैं. दरअसल, उसेन बोल्ट के इन्वेस्टमेंट अकाउंट से लाखों डॉलर गायब होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, उनके जिस अकाउंट से पैसे गायब हुए हैं, वो स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के पास है. ट्रैक एंड फील्ड स्टार के वकीलों ने कहा है कि, जमैका की प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फर्म के अकाउंट से $12 मिलियन गायब हो गए हैं. जरूरत पड़ने पर मामले को अदालत में ले जाने के लिए तैयार हैं. खाते में अब महज 12 हजार डॉलर ही बचे हैं.

वकील लिंटन पी. गॉर्डन ने फॉर्च्यून पत्रिका को फोन पर बताया कि, 'खाता बोल्ट की सेवानिवृत्ति और जीवन भर की बचत का हिस्सा था.' गॉर्डन ने बुधवार को कहा कि, 'यह किसी के लिए भी परेशान करने वाली खबर है.' गॉर्डन ने आगे कहा कि, 'अगर कंपनी फंड वापस नहीं करती है तो हम इस मामले को लेकर अदालत जाएंगे. यह एक गंभीर मामला है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि, इस मामले को इस तरह से सुलझाया जाएगा कि, बोल्ट अपने पैसे शांति से वापस पा लेंगे.' 

किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (एसएसएल) ने 12 जनवरी के एक बयान में कहा कि, उसे एक पूर्व कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी गतिविधि के बारे में पता चला था और उसने इस मामले को कानून प्रवर्तन के पास भेज दिया है, यह कहते हुए कि उसने संपत्तियों को सुरक्षित करने और प्रोटोकॉल को मजबूत करने के लिए कदम उठाए थे. जमैका कांस्टेबुलरी फ़ोर्स ने सोमवार को कहा कि, उसकी धोखाधड़ी और वित्तीय जांच टीमें (SSL) में कथित धोखाधड़ी गतिविधियों की जांच कर रही हैं. पी. गॉर्डन ने कहा कि, बोल्ट के खाते का उद्देश्य आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता धावक और उनके माता-पिता के लिए पेंशन के रूप में काम करना था. 

उसेन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावक माने जाते हैं. वे आठ बार के ओलंपिक चैंपियन हैं. बोल्ट को अब तक का सबसे महान स्प्रिंट एथलीट माना जाता है. उनके नाम 100 मीटर, 200 मीटर रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. बोल्ट ने 2009 बर्लिन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर में इतिहास रचने के लिए सिर्फ 9.58 सेकंड का समय लिया था. किसी भी धावक ने 9.58 सेकंड या उससे कम समय में 100 मीटर की दौड़ नहीं लगाई है. बोल्ट ने 2017 में खेल से संन्यास ले लिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Usain Bolt Fraud News, Usain Bolt, Athlete Usain Bolt, उसेन बोल्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com