छत्तीसगढ़ के कवर्धा में वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता के लिए 200 मीटर की दौड़ में 2008 के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूट गया! यह रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के दो अभ्यर्थियों ने तोड़ दिया. उर्मिला नाम की अभ्यर्थी ने 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड और उज्जवल सिन ने 19.6 सेकंड में पूरी की. उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड 19.19 सेकंड का है.
इसे पढ़कर आप अचंभित होंगे, लेकिन यह सच है. वन रक्षक भर्ती के लिए 29 मई को हुई दौड़ के परिणाम की लिस्ट में ये कारनामा दर्ज हुआ है. इस लिस्ट के आने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा.
श्रीवास ने लिखा है कि, पीएससी के बाद वन विभाग में सेटिंग की वजह से उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूटना अद्भुत है.
छत्तीसगढ़ में पीएससी के बाद वन विभाग में की जा रही वनरक्षक भर्ती में कमीशनख़ोरी और सेट्टिंग के बीच ऊसेन बोल्ट का बीजिंग ओलंपिक 2008 का विश्व रिकार्ड टूटना कई मायने में अद्भुत है — @INCChhattisgarh @editorsunil @ArunSao3 @OPChoudhary_Ind @NitinNabin @ajayjamwalbjp https://t.co/ENTco4BUmq pic.twitter.com/UvjfanhcIC
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) May 31, 2023
उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूटने के सवाल पर कवर्ध के डीएफओ चूड़ामणि सिंह ने कहा, सेंसर खराब हो सकता है. इस मामले पर गुरुवार को जानकारी देंगे.
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है विभाग ने संज्ञान लिया है. त्रुटि होगी, सुधार लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
'एक और मिल्खा', पुलिस भर्ती में महज 33 मिनट में 10 KM दौड़ गया संदीप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं