उसैन बोल्ट का 200 मीटर की दौड़ 19.19 सेकंड में पूरी करने का रिकॉर्ड है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता के लिए 200 मीटर की दौड़ में 2008 के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूट गया! यह रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के दो अभ्यर्थियों ने तोड़ दिया. उर्मिला नाम की अभ्यर्थी ने 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड और उज्जवल सिन ने 19.6 सेकंड में पूरी की. उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड 19.19 सेकंड का है.