विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

बोल्ट ने 200 मीटर में खिताब बरकरार रख इतिहास रचा

जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलिंपिक में यहां पुरूषों की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलिंपिक खिताब बरकरार रखा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलिंपिक में आज यहां पुरूषों की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलिंपिक खिताब बरकरार रखा।

शनिवार को 100 मीटर स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल करने वाले बोल्ट ने 19.32 सेकंड में यह रेस पूरी करते हुए सोने का तमगा जीता। ओलिंपिक स्टेडियम में 80 हजार दर्शकों के बीच आयोजित इस स्पर्धा में 19.44 सेकंड का समय निकालकर जमैकाई धावक योहान ब्लैक ने रजत पदक, जबकि 19.84 सेकंड के समय के साथ वारेन वेयर ने कांस्य पदक जीता।

इस स्पर्धा की खास बात यह रही कि विजेता मंच (पोडियम) तक पहुंचने वाले तीनों धावक जमैकाई रहे। वर्ष 1976 के बाद से ओलिंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने लगातार दो ओलिंपिक खेलों में दो स्पर्धाओं का खिताब बरकरार रखा है। फिनलैंड के एथलीट लासे वीरेन ने वर्ष 1972 और 1976 ओलिंपिक खेलों की पांच हजार मीटर और दस हजार मीटर स्पर्धाओं में खिताब जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Usain Bolt, 2012 London Olympics, Olympics2012, उसैन बोल्ट, लंदन ओलिंपिक, ओलिंपिक 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com