विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2012

बोल्ट ने ओलिंपिक 100 मीटर खिताब बरकरार रखा

बोल्ट ने ओलिंपिक 100 मीटर खिताब बरकरार रखा
जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलिंपिक में अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में ओलिंपिक रिकार्ड टाइमिंग के साथ खिताब बरकरार रखा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलिंपिक में अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में ओलिंपिक रिकार्ड टाइमिंग के साथ खिताब बरकरार रखा।

बोल्ट ने रविवार की रात हुई इस स्पर्धा में 9.63 सेकंड का ओलिंपिक रिकार्ड समय निकाला जो इतिहास में दूसरा सबसे तेज समय है। अब बोल्ट की नजरें मंगलवार को होने वाली दो सौ मीटर दौड़ पर होंगी जिसमें वह जीत के प्रबल दावेदार हैं।

दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वालों में बोल्ट के उत्तराधिकारी माने जाने वाले जमैकाई हमवतन और साथी योहान ब्लैक ने 9.75 सेकंड के साथ रजत पदक पर कब्जा किया। ब्लैक ने यह समय निकालकर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की। ब्लैक ने एक महीने पहले जमैकाई ट्रायल के दौरान बोल्ट को हराया था लेकिन यहां बोल्ट ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

जीत के बाद बोल्ट ने कहा, ‘‘मुझे दिग्गज कहलाने के लिए यह (200 मीटर दौड़) जीतनी होगी। यह मेरी मुख्य स्पर्धा है। मैं खुद को कमजोर नहीं होने दूंगा।’’

बोल्ट ने कहा, ‘‘जब योहान ब्लैक ने मुझे दो बार हराया तो मैं जाग गया और मेरी आंखें खुल गईं। यह इस तरह था जैसे कि वह आए, उन्होंने मेरे दरवाजे पर खटखटाया और कहा कि यह ओलिंपिक वर्ष है, क्या तुम तैयार हो?’’ वर्ष 2004 ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी और चार साल के डोपिंग प्रतिबंध से वापसी कर रहे अमेरिकी जस्टिन गैटलिन ने 9.79 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता।

अमेरिकी धावक टायसन गे (9.80 सेकंड) और रेयान बैली (9.88 सेकंड) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। बोल्ट ने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं था कि यह रेस ऐसी रहने वाली है।’’ बोल्ट की इस सफलता पर खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने खूब जश्न मनाया और ‘उसैन, उसैन’ के नारे लगाए। असाफा पावेल के लिए यह दौड़ निराशाजनक रही क्योंकि वह चोटिल थे और वह आठवें स्थान पर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Usain Bolt, London Olympics, 100 Meter Race, लंदन ओलिंपिक, उसैन बोल्ट, 100 मीटर रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com