विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के बीच करार, केजरीवाल बोले- ओलंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पहला माइलस्टोन है. इतने कम समय में हमने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के साथ एप्रोच किया और आज यह एग्रीमेंट हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है, कि हर बच्चे तक स्पोर्ट्स पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा मेडल लेना.

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के बीच करार, केजरीवाल बोले- ओलंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Delhi Sports University) को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है. केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे लिए बेहद खुशी का दिन है कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन (University of London) के बीच यह एग्रीमेंट साइन हो रहा है.

सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले ही एक बड़े विजन को लेकर दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनी है. भारत के हर नागरिक के दिल में एक बात की टीस करती है कि 130 करोड़ लोगों के देश से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम चंद मेडल ही जीतने में कामयाब हो पाते हैं. इसके लिए हमने कई लोगों से चर्चा की और उसके लिए यह यूनिवर्सिटी बनाई है.

वाटर ट्रीटमेंट के लिए 100 एकड़ जमीन पर झील बनाएगी केजरीवाल सरकार, दिल्ली में जल संकट होगा खत्म!

उन्होंने कहा कि कर्णम मल्लेश्वरी जब इसकी वाइस चांसलर बनी थीं, तब हमने इनसे कहा था कि आपको भारत के हर नागरिक का यह सपना पूरा करना है. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सक्सेस इसी बात से मापी जाएगी कि अगले ओलंपिक में कितने मेडल मिले. यह यूनिवर्सिटी दिल्ली ही नहीं पूरे देश की धरोहर है.

'कश्मीर में 1990 का दौर लौट आया है?' जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पहला माइलस्टोन है. इतने कम समय में हमने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के साथ एप्रोच किया और आज यह एग्रीमेंट हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन का ओलंपिक में काम का अनुभव रहा है. दिल्ली स्पोर्ट्स पॉलिसी का हमारा मकसद है, कि हर बच्चे तक स्पोर्ट्स पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा मेडल लेना.

"कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र" : अरविंद केजरीवाल ने घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों पर जताई चिंता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com