उसैन बोल्ट इसी साल अगस्त में संन्यास लेने वाले हैं.(फाइल फोटो)
किंग्सटन (जमैका):
उसैन बोल्ट को खेद नहीं है कि वह अगस्त में संन्यास लेने वाले हैं और उन्होंने कहा कि वह 2020 टोक्यो ओलंपिक एक दर्शक के रूप में देखने के लिये तैयार हैं. दुनिया के सबसे तेज व्यक्ति ने कहा, ''मेरे लिये यह भी एक खुशी होगी. आराम से बैठकर इन्हें देखने और पुरानी यादों को ताजा करने का भी अपना मजा होगा.''
उन्होंने कहा, ''मैं अब बाहर बैठकर और जहां तक संभव हो अपनी तरफ से मदद पहुंचाने के लिये तैयार हूं.'' बोल्ट 100 और 200 मीटर में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं. वह शनिवार को किंग्सटन के नेशनल स्टेडियम में रेसर्स ग्रां प्री में जमैका की धरती पर आखिरी दौड़ दौड़ेंगे.
संन्यास लेने से पहले बोल्ट को चार प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है. किंग्सटन मीट के अलावा उन्हें 28 जून को ओस्ट्रावा, 21 जुलाई को मोनाको और लंदन में चार से 13 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ''मैं अब बाहर बैठकर और जहां तक संभव हो अपनी तरफ से मदद पहुंचाने के लिये तैयार हूं.'' बोल्ट 100 और 200 मीटर में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं. वह शनिवार को किंग्सटन के नेशनल स्टेडियम में रेसर्स ग्रां प्री में जमैका की धरती पर आखिरी दौड़ दौड़ेंगे.
संन्यास लेने से पहले बोल्ट को चार प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है. किंग्सटन मीट के अलावा उन्हें 28 जून को ओस्ट्रावा, 21 जुलाई को मोनाको और लंदन में चार से 13 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं