विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

महान धावक उसेन बोल्ट की रफ्तार पड़ रही धीमी, कहा-200 मीटर रिकार्ड अब मेरी जद में नहीं

महान धावक उसेन बोल्ट की रफ्तार पड़ रही धीमी, कहा-200 मीटर रिकार्ड अब मेरी जद में नहीं
उसेन बोल्ट की फाइल फोटो
मोनाको: दुनिया का सबसे तेज व्यक्ति अब धीमा पड़ रहा है. महान धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि अपने अंतिम सत्र में उनकी 200 मीटर में दौड़ने की योजना नहीं है. बोल्ट का मानना है कि वह अब 19.19 सेकेंड का खुद का विश्व रिकार्ड तोड़ने की स्थिति में नहीं हैं.

छठी बार आईएएएफ का 'साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट' का पुरस्कार हासिल करने के बाद 30 साल के बोल्ट ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि वह रियो डि जिनेरियो ओलंपिक में 19 सेकेंड से कम के बैरियर को तोड़ने में सफल रहेंगे. लेकिन अब उनका मानना है कि उनके पैरों में इतनी जान नहीं रही कि वह रिकार्ड तोड़ सकें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उसेन बोल्ट, फर्राटा धावक, Usain Bolt, 200 Meters Race, रियो डि जिनेरियो, Rio De Janeiro
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com