ब्राजील फुटबॉल टीम का फाइल फोटो
- ब्राजील कोच का बड़ा खुलासा
- ये खिलाड़ी तो विश्व कप के लिए पक्के!
- इनके बीच चल रहा है मुकाबला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
ब्राजील फुटबाल टीम के कोच टीटे ने कहा कि उन्होंने इसी साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए अपने संभावित 11 खिलाड़ी चुन लिए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ब्राजील के 56 वर्षीय कोच ने कहा कि इसके बावजूद विश्व के लिए उनकी टीम में 23 में से आठ स्थान खाली हैं. फीफा विश्व कप 14 जून से 15 जुलाई के बीच रूस में होगा.
चोटिल खिलाड़ियों को छोड़कर शुरुआती 11 में तीन फारवर्ड गेब्रियल जेसुस, नेमार और फिलिप कॉटिन्हो होंगे. मिडफील्ड में रेनाटो ऑगस्तो, पॉलिन्हो और कैसीमेरो को जगह मिली है जबकि मार्सेलो, मार्किन्होस, मिरांडा और डैनियल आल्वेस चार डिफेंडर होंगे. एलिसन टीम के गोलकीपर होंगे. इनके अलावा फर्नांडिन्हो, विलियन, थियागो सिल्वा और रॉबटरे फिरमिनो की टीम में जगह पक्की है.
यह भी पढ़ें : ब्राजील के थियागो सिल्वा को विश्व कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद, इस वजह से मिली थी बड़ी सजा
टीटे ने कहा कि यह सूची लगभग आधी पूरी हो गई है और आधी बची हुई है. उन्होंने कहा िक यह उन खिलाड़ियों लिए पक्की है जो लगातार अपने क्लब और राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
VIDEO : नॉर्थ-ईस्ट में फुटबॉल में आयी बहार की बानगी देखिए.
अंतिम आठ स्थानों के लिए एडरसन, शिफुन्हा, एलेक्स सांड्रो, डगलस कोस्टा, फिलिप लुईस और आर्थर के बीच कड़ी टक्कर है.
Revealed: Brazil boss reveals huge World Cup newshttps://t.co/fdaR6NhsSH pic.twitter.com/wXAdDVnZuN
— The Sun Football ⚽ (@TheSunFootball) February 17, 2018
चोटिल खिलाड़ियों को छोड़कर शुरुआती 11 में तीन फारवर्ड गेब्रियल जेसुस, नेमार और फिलिप कॉटिन्हो होंगे. मिडफील्ड में रेनाटो ऑगस्तो, पॉलिन्हो और कैसीमेरो को जगह मिली है जबकि मार्सेलो, मार्किन्होस, मिरांडा और डैनियल आल्वेस चार डिफेंडर होंगे. एलिसन टीम के गोलकीपर होंगे. इनके अलावा फर्नांडिन्हो, विलियन, थियागो सिल्वा और रॉबटरे फिरमिनो की टीम में जगह पक्की है.
Brazil manager Tite names his starting XI for World Cup : Speaking on Friday, the 56-.. https://t.co/w9W71jzOO0 pic.twitter.com/vj6A1MiTMr
— Football News (@Euro16fr) February 17, 2018
यह भी पढ़ें : ब्राजील के थियागो सिल्वा को विश्व कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद, इस वजह से मिली थी बड़ी सजा
टीटे ने कहा कि यह सूची लगभग आधी पूरी हो गई है और आधी बची हुई है. उन्होंने कहा िक यह उन खिलाड़ियों लिए पक्की है जो लगातार अपने क्लब और राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
VIDEO : नॉर्थ-ईस्ट में फुटबॉल में आयी बहार की बानगी देखिए.
अंतिम आठ स्थानों के लिए एडरसन, शिफुन्हा, एलेक्स सांड्रो, डगलस कोस्टा, फिलिप लुईस और आर्थर के बीच कड़ी टक्कर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं