विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

वर्ल्‍ड रैंकिंग में 177वें स्‍थान पर आए सोमदेव, युकी 93वें स्‍थान पर बरकरार

वर्ल्‍ड रैंकिंग में 177वें स्‍थान पर आए सोमदेव, युकी 93वें स्‍थान पर बरकरार
सोमदेव देववर्मन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में तीन स्थान के लाभ के साथ 177वें पायदान पर पहुंच गए। विश्व वरीयता में 93वें पायदान पर जमे हुए युकी भांबरी अभी भी देश के शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं, जबकि साकेत मायनेनी भी अपने 170वें पायदान पर कायम हैं।

पुरुष युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना नौवें, लिएंडर पेस 41वें और पुरव राजा 93वें पायदान पर जमे हुए हैं। महिला युगल वर्ग में मौजूदा विंबलडन चैम्पियन सानिया मिर्जा शीर्ष पर मौजूद हैं। प्रार्थना थोंबारे ने 32 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाते हुए महिला युगल विश्व रैंकिंग में 265वां स्थान हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेनिस, सोमदेव देववर्मन, विश्व रैंकिंग, तीसरा स्थान, Tennis, Somdev Devvarman, World Rankings, Third Place
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com