सुरेश रैना टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे, तथा बद्रीनाथ, विनय कुमार और ऋद्धिमान साहा नए चेहरों के रूप में वेस्टइंडीज़ जाएंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
वेस्ट इंडीज़ दौरे पर वन-डे मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अब गौतम गंभीर को सौंप दी गई है, जबकि सुरेश रैना को उपकप्तानी दी गई है। टीम में एस बद्रीनाथ, विनय कुमार और ऋद्धिमान साहा को शामिल किया गया है, जबकि एस श्रीसंत तथा पीयूष चावला स्थान बनाने में नाकाम रहे। इस दौरे पर नियमित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा तेज़ गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले ज़हीर खान को फिलहाल आराम दिया गया है, जबकि नियमित सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग कंधे की चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे, जिसके लिए उनका ऑपरेशन होने वाला है, और आशीष नेहरा अंगुली में लगी चोट की वजह से बाहर रहेंगे। भारतीय टीम 4 जून को एकमात्र ट्वेन्टी-20 मैच से वेस्ट इंडीज़ दौरे की शुरुआत करेगी, तथा बाद में वे इनके खिलाफ पांच वन-डे मैच भी खेलेंगे। बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की, जिसमें लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज श्रीसंत को शामिल नहीं किया गया है। ये दोनों भारत की विश्व चैम्पियन टीम का हिस्सा थे। धोनी, तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान को वनडे और ट्वेंटी-20 मैच के लिए आराम दिया गया है, लेकिन ये तीनों टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीरीज की शुरुआत 4 जून को दौरे के एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच के साथ होगी, जिसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 6 जून को होगा। इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की शृंखला की शुरुआत 20 जून से होगी। श्रीनिवासन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और जहीर खान को आराम दिया गया है। वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। घोषित की गई टीम इस प्रकार है : गौतम गंभीर (कप्तान), सुरेश रैना, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली, युवराज सिंह, एस बद्रीनाथ, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार, इशांत शर्मा, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, यूसुफ पठान, अमित मिश्रा तथा ऋद्धिमान साहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Cricket, Gautam Gambhir, West Indies Tour, India In West Indies, वेस्ट इंडीज़, वेस्ट इंडीज़ दौरा, गौतम गंभीर, क्रिकेट, टीम इंडिया