स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर. (फाइल फोटो)
- फेडरर ने पिछली बार 2011 में मांट्रियल ओपन में खेला था
- अभी हाल ही में विम्बलडन खिताब जीता है स्विस स्टार ने
- रिकॉर्ड 19 ग्रैंड स्लैम खिता हैं फेडरर के खाते में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मांट्रियल:
स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर 6 साल बाद मांट्रियल में एटीपी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. पिछले ही महीने स्विस टेनिस स्टार ने विम्बलडन खिताब जीतकर अपना 19वां ग्रैंडस्लैम पूरा किया था. विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज स्विस टेनिस स्टार फेडरर ने 2011 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट में शिरकत की थी. मांट्रियल में अगले हफ्ते टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने हैं.
यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक खिताबी जीत का 'नशा', सुबह 5 बजे तक ड्रिंक करते रहे रोजर फेडरर
स्विस स्टार ने कहा, मुझे यहां लौटने की खुशी है, क्योंकि लंबे समय से यहां नहीं खेल पाया हूं. यह सत्र बहुत अच्छा रहा और अब मुझे यहां खेलने का इंतजार है. फेडरर ने इस बार 5वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 8वां विम्बलडन खिताब जीता था. वह इंडियन वेल्स, मियामी और हाले में भी खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ATP रैंकिंग : पांचवें स्थान पर खिसके जोकोविच, एंडी मरे शीर्ष पर
वीडियो देखें : मारिन सिलिक की चोट के चलते फेडरर को मिली आसान जीत
ओलंपिक गोल्ड भी हासिल
टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रोजर फेडरर के खाते में 5 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विम्बलडन और 5 यूएस ओपन खिताब हैं. इसके अलावा फेडरर ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में युगल वर्ग में स्वर्ण पदक भी जीता है. 2012 के लंदन ओलंपिक में हालांकि उन्हें एकल वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक खिताबी जीत का 'नशा', सुबह 5 बजे तक ड्रिंक करते रहे रोजर फेडरर
स्विस स्टार ने कहा, मुझे यहां लौटने की खुशी है, क्योंकि लंबे समय से यहां नहीं खेल पाया हूं. यह सत्र बहुत अच्छा रहा और अब मुझे यहां खेलने का इंतजार है. फेडरर ने इस बार 5वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 8वां विम्बलडन खिताब जीता था. वह इंडियन वेल्स, मियामी और हाले में भी खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ATP रैंकिंग : पांचवें स्थान पर खिसके जोकोविच, एंडी मरे शीर्ष पर
वीडियो देखें : मारिन सिलिक की चोट के चलते फेडरर को मिली आसान जीत
ओलंपिक गोल्ड भी हासिल
टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रोजर फेडरर के खाते में 5 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विम्बलडन और 5 यूएस ओपन खिताब हैं. इसके अलावा फेडरर ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में युगल वर्ग में स्वर्ण पदक भी जीता है. 2012 के लंदन ओलंपिक में हालांकि उन्हें एकल वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं