कलमाड़ी पर टाइमिंग स्कोरिंग और रिजल्ट सिस्टम के कांट्रेक्ट देने में गड़बड़ी का आरोप है। इस घोटाले में सुरेश कलमाड़ी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में गिरफ्तार सुरेश कलमाड़ी की जमानत पर सुनवाई 6 जून तक टल गई है। कलमाड़ी पर टाइमिंग स्कोरिंग और रिजल्ट सिस्टम के कांट्रेक्ट देने में गड़बड़ी का आरोप है। 141 करोड़ रुपये के इस घोटाले में सुरेश कलमाड़ी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। सीबीआई का आरोप है कि इस कांट्रेक्ट को देने के सारे अधिकार कलमाड़ी के पास थे। इस मामले में कलमाड़ी के अलावा आठ और लोगों और दो कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। उधर, कलमाड़ी पर नई आफत आने वाली है। एनडीटीवी को पता चला है कि आयोजन समिति चाहती है कि उसके पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के 8 और घोटालों की जांच की जाए। इनमें 161 लोगों का बीजिंग ओलिंपिक का दौरा स्पॉन्सरशिप और मैनेजमेंट एसएमएएम और ईकेएस को 960 करोड़ रुपये में आउटसोर्स करने का फैसला और साढ़े चार लाख टिकट मुफ्त बांटने का मामला शामिल है जिसमें 60 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ। आयोजन समिति ने ये इलज़ाम शुंगलू समिति की रिपोर्ट की बिना पर लगाए हैं जो प्रधानमंत्री ने बनाई थी। शुंगलू समिति ने पांच संस्थाओं को क़ुसूरवार पाया था जिनमें सुरेश कलमाड़ी की संस्थाओं के अलावा शीला दीक्षित की दिल्ली सरकार भी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरेश कलमाड़ी, जमानत याचिका, सुनवाई