
मालोगांव धमाका 2008 की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जमानत पर सुनवाई में सबूत के रूप में पेश एक सीडी टूटी मिली.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई
एनआईए ने ट्रायल कोर्ट से सभी सीडी मंगाकर पेश कीं
जमानत अर्जी पर अब अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी
साध्वी की जमानत अर्जी पर अब अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी. 29 सितंबर 2008 को हुए बम धमाके में सात लोगों की मौत हुई थी और करीब 79 जख्मी हुए थे. जांच एजेंसी एटीएस ने तब मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था और सबूत के तौर पर साजिश की बैठकों की सीडी होने का दावा किया था. लेकिन नई जांच एजेंसी एनआईए द्वारा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित छह लोगों को क्लीन चिट दे दी गई. हालांकि ट्रायल कोर्ट ने एजेंसी के निष्कर्ष पर मुहर लगाने के बजाय मुकदमे के बाद ही आरोपियों के भविष्य पर फैसला देने की बात कह साध्वी की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.
साध्वी की तरफ से निचली अदालत के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर जमानत अर्जी दायर की गई है. इस पर सुनवाई के दौरान धमाके में मारे गए पीड़ित परिवार की तरफ से जमानत देने का विरोध करते हुए सीडी में साध्वी के खिलाफ सबूत होने का दावा किया गया. जिसके बाद अदालत ने अदालत में सभी सीडी तलब की थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मालेगांव धमाका 2008, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, जमानत पर सुनवाई, मुंबई, सीडी, सबूत, वीडियो, Malegaon Blast 2008, Malegaon Accused Sadhvi Pragya Thakur, Bail, Mumbai, CD, Evidence, Video