विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2011

कभी भारत की ताकत रही स्पिन अब बन रही कमजोरी

स्पिन गेंदबाजी को कभी क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती थी, लेकिन कुंबले के संन्यास लेने के बाद यह उसकी कमजोरी बनती जा रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: स्पिन गेंदबाजी को कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती थी, लेकिन अनिल कुंबले के संन्यास लेने के बाद यह उसकी कमजोरी बनती जा रही है। इंग्लैंड के हाथों टेस्ट शृंखला में 0-4 की हार के दौरान भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और इसीलिए कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसके भारत का सबसे कमजोर पक्ष करार दिया। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड के शब्दों में, स्पिन के लिहाज से यह सबसे कमजोर टीम थी, जबकि भारत के पास हमेशा अच्छे स्पिनर रहे हैं। यह सिर्फ इंग्लैंड के इस दौरे में नहीं, बल्कि कुंबले के संन्यास लेने के बाद से ही स्पिन गेंदबाजी में भारत कमजोर होता जा रहा है। आंकड़े इसके गवाह हैं। कुंबले के संन्यास के बाद भारत ने जो 31 टेस्ट मैच खेले, उनमें तेज गेंदबाजों ने 254 विकेट लिए, जबकि हरभजन सिंह की मौजूदगी के बावजूद स्पिनरों के नाम पर 214 विकेट ही दर्ज रहे। यह नहीं भूलना चाहिए कि इस दौरान भारत ने 18 मैच भारतीय उपमहाद्वीप में खेले जहां की पिचों को स्पिनरों के अनुकूल माना जाता है। कुंबले के संन्यास लेने के बाद हरभजन ने सर्वाधिक 107 विकेट लिए, लेकिन उनका औसत 35.73 रहा, जो उनके ओवरऑल औसत से अधिक है। भारत ने इस बीच केवल तीन मुख्य स्पिनर आजमाए, लेकिन प्रज्ञान ओझा (42 विकेट) और मिश्रा (34 विकेट) कुंबले की कमी पूरी नहीं कर पाए। इस बीच, केवल हरभजन तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट ले पाए। भारत ने पिछले दो साल में 63 वनडे मैच खेले, जिनमें स्पिनरों ने 200, जबकि तेज गेंदबाजों ने 230 विकेट लिए। स्पिनरों के खाते में 70 से अधिक विकेट का योगदान तो उन खिलाड़ियों का रहा, जिनकी मुख्य भूमिका बल्लेबाज की है और उन्हें केवल पांचवें गेंदबाज के तौर पर गेंद सौंपी जाती रही। इंग्लैंड में टेस्ट शृंखला में भारतीय स्पिनरों के नाम पर केवल 10 विकेट दर्ज रहे। इनमें से सर्वाधिक चार विकेट सुरेश रैना ने लिए, जिनकी मुख्य भूमिका स्पिनर की नहीं है। मुख्य स्पिनर हरभजन और अमित मिश्रा दो-दो मैच में क्रमश: तीन और दो विकेट ही ले पाए। दूसरी तरफ स्वान 13 विकेट लेने में सफल रहे। ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड की धरती पर भारतीय स्पिनर सफल नहीं रहे। कुंबले ने वहां 10 टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं। उनके अलावा बिशन सिंह बेदी ने 12 मैच में 35, भागवत चंद्रशेखर ने नौ मैच में 31, वीनू मांकड़ ने छह मैच में 20, एस वेंकटराघवन ने 10 मैच में 20, सुभाष गुप्ते ने पांच मैच में 17 और गुलाम अहमद ने चार मैच में 15 विकेट लिए। स्वयं हरभजन ने इस शृंखला से पहले इंग्लैंड में जो दो मैच खेले थे, उनमें उन्होंने 13 विकेट लिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, स्पिन, टीम इंडिया, भारतीय स्पिनर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com