विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

सोनिया लाठेर को विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में हारने के बाद रजत पदक

सोनिया लाठेर को विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में हारने के बाद रजत पदक
भारतीय महिला मुक्‍केबाज सोनिया लाठेर (फाइल फोटो)
अस्ताना (कजाखस्तान): भारतीय मुक्केबाज सोनिया लाठेर (57 किग्रा) शुक्रवार को एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में इटली की शीर्ष वरीय एलिसिया मेसियानो से हार गयीं, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

पदक दौर तक पहुंचने वाली भारत की एकमात्र मुक्केबाज सोनिया 1-2 से पराजित हो गयीं, लेकिन उनके रजत पदक ने सुनिश्चित किया कि भारतीय दल खाली हाथ नहीं लौटे क्योंकि दल का अभियान काफी निराशाजनक रहा।

हरियाणा की 24 वर्षीय सोनिया आत्मविश्वास से भरी थीं, वह अपने दमदार मुक्कों से शुरुआती दौर में मेसियानो को पछाड़ने में सफल रही। लेकिन पिछले चरण में कांस्य पदक जीतने वाली मेसियानो ने धर्य बरता और अगले तीन राउंड में बेहतर जवाबी हमले किये।

एशियाई चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदकधारी सोनिया को मेसियानो के करीब से जड़े मुक्के जड़ने की रणनीति से बचने में मुश्किल महसूस होने लगी जिससे इस भारतीय के लिये मुक्के जड़ने का कोई मौका नहीं बचा। सोनिया के पदक के अलावा भारत का प्रदर्शन इस चैम्पियनशिप में काफी निराशाजनक रहा और लगातार तीसरे चरण में टीम से स्वर्ण पदक चूक गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय मुक्केबाज, सोनिया लाठेर, महिला विश्व चैम्पियनशिप, एलिसिया मेसियानो, रजत पदक, Indian Boxer, Sonia Lather, Women World Championship, Alessia Mesiano, Silver Medal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com