विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2011

जिम्बाब्वे में श्रीलंका की 'मेजबानी' करेगा पाकिस्तान!

सुरक्षा कारणों से श्रीलंका द्वारा पाकिस्तान दौरा करने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब जिम्बाब्वे में श्रीलंकाई टीम की 'मेजबानी' करेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: सुरक्षा कारणों से श्रीलंकाई टीम द्वारा पाकिस्तान दौरा करने से इनकार किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब जिम्बाब्वे में श्रीलंकाई टीम की 'मेजबानी' की तैयारी कर रहा है। अक्टूबर में होने वाली इस सम्पूर्ण क्रिकेट श्रृंखला के लिए पीसीबी और जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ के बीच बातचीत चल रही है। कई अहम मुद्दों पर सहमति बन गई है लेकिन आयोजन के बदले जिम्बाब्वे को दी जाने वाली रकम पर सहमति बननी बाकी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स (एफटीपी) में इस श्रृंखला का उल्लेख है। एफटीपी के मुताबिक पाकिस्तान को अक्टूबर-2011 में एक सम्पूर्ण श्रृंखला के लिए श्रीलंका की मेजबानी करनी है। वर्ष 2009 में जब श्रीलंकाई टीम जब पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तब लाहौर टेस्ट के दौरान होटल से स्टेडियम जाते वक्त उसकी बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। उस हमले में श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी जख्मी हुए थे। इसके बाद से किसी भी टीम ने पाकिस्तान दौरा नहीं किया है। इस घटना के बाद से पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात और इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी। इसी हमले के बाद पाकिस्तान को 2011 विश्व कप के सक्रिय मेजबान के तौर पर अयोग्य करार दिया गया था। पाकिस्तान में होने वाले मैचों को भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बांट दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे, श्रीलंका, मेजबानी, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com