अख्तर चाहते हैं कि उन्हें इस साल किसी समय विदाई मैच खेलने का मौका मिलना चाहिए हालांकि वह विश्व कप के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची:
पाकिस्तान के तुनकमिजाज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते हैं कि उन्हें इस साल किसी समय विदाई मैच खेलने का मौका मिलना चाहिए हालांकि वह विश्व कप के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। शोएब ने विश्वकप से लौटने के बाद खुद को खबरों से दूर रखा है लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि इस तेज गेंदबाज ने विदाई मैच खेलने के संबंध में अपनी इच्छा से पीसीबी को अवगत कराया है। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद संन्यास की घोषणा की थी लेकिन उन्हें इसके बाद किसी भी मैच में नहीं उतारा गया। रोस टेलर और उनके साथी बल्लेबाज ने उनके अंतिम अंतरराष्ट्रीय ओवर में 28 रन बटोरे थे। यही नहीं साथी खिलाड़ी कामरान अकमल के साथ र्दुव्यवहार के लिये उन पर 2000 डालर का जुर्माना भी लगाया गया। कामरान ने शोएब के एक ओवर में दो बार टेलर का कैच छोड़ा था। स्थानीय समाचर पत्र द न्यूज ने गुरुवार को रिपोर्ट दी है कि शोएब ने मैच के दौरान कामरान को लात मारी थी और उनको गालियां भी दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि शोएब को नोटिस जारी किया गया और जुर्माना लगाया गया। टीम प्रबंधन ने इसके साथ ही कामरान पर एक हजार डालर का जुर्माना भी लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं