विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2013

विश्व मुक्केबाजी : क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थापा

विश्व मुक्केबाजी : क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थापा
फाइल फोटो
अलमाटी:

गत एशियाई चैम्पियन शिव थापा (56 किग्रा) ने सोमवार को अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए एआईबीए मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

विश्व चैम्पियनशिप के बैंटमवेट वर्ग में 19 वर्षीय थापा ने अर्जेंटीना के एल्बटरे मेलियान को धराशाई कर अगले दौर में प्रवेश किया।

चैम्पियनशिप में हालांकि सोमवार भारत के लिए निराशाजनक भी रहा, और जूनियर विश्व चैम्पियन नानाओ सिंह (49 किग्रा) चैम्पियनशिप के लाइटवेट वर्ग के प्रीक्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।

नानाओ सिंह आठवीं वरीयता प्राप्त प्योटरे रिको के एंथनी चाकोन रिवेरा से मुकाबला हार गए।

थापा, और उनके अर्जेंटीना के प्रतिद्वंद्वी के बीच प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा।

मेलियान पहले दौर में थापा पर बढ़त बनाने में कामयाब रहे, लेकिन थापा ने दूसरे दौर में जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरा दौर भी अपने नाम कर लिया। थापा ने मेलियान को 28-29, 29-28, 30-27 से मात दी।

क्वार्टरफाइनल में थापा को अजरबेजान के जाविद चालाबियेव से मुकाबला करना है। शिवा अगर क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीत जाते हैं तो कम से कम उनका कांस्य पदक पक्का हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिव थापा, विश्व मुक्केबाजी, Shiv Thapa, World Boxing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com