ओलिंपियन अचंता शरत कमल को अपने से कम रैंकिंग के चीनी ताइपै के चेन चियन एन के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
ओलिंपियन अचंता शरत कमल को अपने से कम रैंकिंग के चीनी ताइपै के चेन चियन एन के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिससे वह हालैंड के रोटेरडम में विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में ही बाहर हो गए। दुनिया के 54वें नंबर के शरत दुनिया में 106वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ पहले दौर के मैच में जूझते रहे। शरत ने पहला गेम आसानी से जीता लेकिन आखिर में उन्हें 11-8, 9-11, 8-11, 7-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा। शरत को इस चैंपियनशिप के पुरुष एकल में सीधे प्रवेश मिला था। भारत के अन्य खिलाड़ी सौम्यदीप राय, अभिषेक रविचंद्रन, एंथनी अमलराज और सुभाजीत साहा क्वालीफायर्स में ही हार गये थे। पुरुष युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी शरत और सुभाजीत साहा अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे तथा उत्तर कोरियाई किम नाम चोल और रि चोल गुक से 4-11, 12-10, 13-15, 7-11, 7-11 से हार गए। अमलराज एंथनी और सौम्यदीप राय की अन्य भारतीय जोड़ी भी वांग हाओ और च्यांग जाइक की दूसरी वरीय चीनी जोड़ी से 11-7, 5-11, 8-11, 5-11, 5-11 से हार गई। महिला वर्ग में मधुरिका पाटकर, मौमा दास और पोलोमी घटक पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गयी। इन तीनों ने क्वालीफायर्स में जीत दर्ज करके मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं