
Train ticket controversy Kurla: मुंबई लोकल ट्रेन से रोज़ाना लाखों लोग सफर करते हैं, पर क्या हो अगर आपके पास वैध टिकट हो, फिर भी आपको ट्रेन से उतार दिया जाए, कॉलर पकड़ी जाए और आप पर झूठा आरोप लगा दिया जाए? ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. Reddit पर r/mumbai सब रेडिट पर शेयर किए गए एक पोस्ट के मुताबिक, 12 जुलाई को एक युवक मुलुंड से चेंबूर की ओर सफर कर रहा था. उसके पास वैध टिकट था, लेकिन कुर्ला स्टेशन पर चढ़े टिकट चेकर (TT) ने उसे एक महिला यात्री से जोड़ते हुए बिना वजह परेशान किया.
मुंबई लोकल में टिकट होने के बावजूद युवक से बदसलूकी (local train injustice case)
पोस्ट के अनुसार, युवक से ठीक पहले एक महिला से टिकट मांगा गया था. महिला थोड़ी देर तक ऐसे ही दिखाने लगी जैसे वह टिकट ढूंढ रही हो और फिर कन्फ्यूज होकर ट्रेन से उतर गई. उसके ठीक बाद TT ने युवक की कॉलर पकड़ ली और कहा, तू उसी के साथ था, दोनों बिना टिकट हो. युवक ने बार-बार अपना टिकट दिखाया, शांतिपूर्वक समझाया कि उसका उस महिला से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन TT ने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया. TT ने मराठी में चिल्लाते हुए उसे ट्रेन से जबरन उतार दिया, जबकि युवक को भाषा भी ठीक से समझ नहीं आ रही थी.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा (Mulund to Chembur incident)
इस पोस्ट पर Reddit यूजर्स ने जमकर गुस्सा निकाला. एक यूज़र ने लिखा, ऐसा सीधा कोर्ट में लेकर जाओ, ये सीधा अधिकार का गलत इस्तेमाल है. दूसरे ने सलाह दी, Rail Madad पर पहले कंप्लेन करो, अगर नहीं सुना गया तो Consumer Court जाओ. कई यूजर्स ने तो अपने पुराने अनुभव भी साझा किए. एक ने लिखा, कुर्ला स्टेशन का पहले से ही खराब रिकॉर्ड है. कुछ TT सिर्फ कोटा पूरा करने के लिए ऐसा करते हैं.
Reddit पर वायरल हुआ वाकया (TT misbehaviour with passenger)
एक और यूज़र ने दो दशक पुराना किस्सा शेयर किया. मुंबई में गलती से लेडीज़ डिब्बे में चढ़ गए थे, पुलिस ने जेल की धमकी दी थी, लेकिन पिता जी ने डटकर जवाब दिया, तब जाकर छोड़ा. फिलहाल रेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने लोकल ट्रेनों में होने वाले असंगठित उत्पीड़न और मनमानी को फिर से उजागर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं