विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2012

इंडियन ग्रां पी : शूमाकर को भारतीय दर्शकों से समर्थन की उम्मीद

सात बार के फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियन माइकल शूमाकर का कहना है कि इंडियन ग्रां पी के दूसरे संस्करण में भी अगर भारतीय समर्थकों का पिछली बार जैसा उत्साह देखने को मिलता है तो यह रोमांचक होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सात बार के फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियन माइकल शूमाकर का कहना है कि इंडियन ग्रां पी के दूसरे संस्करण में भी अगर भारतीय समर्थकों का पिछली बार जैसा उत्साह देखने को मिलता है तो यह रोमांचक होगा।

पिछले वर्ष बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित इस रेस का लगभग 95,000 लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया था।

मर्सिडीज जीपी टीम के चालक शूमाकर ने फॉर्मूला वन की आधिकारिक वेबसाइट को दिए अपने बयान में कहा, "पिछले वर्ष भारत में उद्घाटन रेस निश्चित तौर पर सफल रहा था। साप्ताहांत के दौरान दर्शकों की भारी संख्या देखने को मिली थी। ट्रैक अपने आप में बेहतरीन है। हम सभी चालकों का भव्य स्वागत किया गया और यदि इस बार भी पिछली बार की तरह कुछ वैसा हुआ तो वह देखना रोमांचक होगा।"

इंडियन ग्रां पी का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर तक होगा। जर्मनी के शूमाकर वर्ष 2012 सत्र के बाद संन्यास ले लेंगे।

शूमाकर के साथी निको रॉसबर्ग भी इस खेल के प्रति भारतीय दर्शकों के जुनून को देखकर खासे प्रभावित हैं।

बकौल रॉसबर्ग, "पिछले वर्ष भारतीय दर्शकों में इस खेल के प्रति उत्साह को देखकर मैं वास्तव में बहुत प्रभावित हुआ। मैं दोबारा भारतीय दौरे पर जाने की तैयारी में हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन ग्रां पी, माइकल शूमाकर, भारतीय दर्शक, समर्थन की उम्मीद, Michael Schumakar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com