विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

सुधर रही है फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर की सेहत

सुधर रही है फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर की सेहत
माइकल शूमाकर की फाइल फोटो
ग्लैंड: स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए सात बार के फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। शूमाकर के प्रतिनिधि सैबिन केम ने यह जानकारी दी।

शूमाकर साल 2013 के दिसंबर में फ्रांस के मेरिबेल में आल्प्स पहाड़ी पर स्की करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कई महीने फ्रांस के शहर ग्रेनोबल के एक अस्पताल में कोमा में रहते हुए गुजारे। होश में आने के बाद उन्हें स्विट्जरलैंड के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पिछले ही साल सितंबर में वह अपने घर लौटे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनके परिवार ने हालांकि इसके बाद से शूमाकर के इलाज के बारे में कोई भी विस्तृत जानकारी देने पर चुप्पी साध रखी है।

माना जा रहा है कि शूमाकर का परिवार उनके इलाज पर हर हफ्ते करीब 100,000 पाउंड खर्च कर रहा है। शूमाकर के इलाज में कुल एक करोड़ पाउंड खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऐसी खबरें हैं कि इस इलाज का खर्च उठाने के लिए शूमाकर की पत्नी ने अपना निजी विमान 2.5 करोड़ पाउंड में बेचा है। इससे पहले शूमाकर के नॉर्वे स्थित एक घर को भी बेचे जाने की खबर आई थी।

गौरतलब है कि साल 2012 में फॉर्मूला-1 को अलविदा कहने वाले शूमाकर अपने 14 साल के बेटे के साथ स्कीइंग करने के दौरान एक चट्टान से टकरा गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल शूमाकर, स्कीइंग, Michael Schumacher, Formula 1, शूमाकर, फॉर्मूला वन, Schumacher, Schumacher Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com