संगकारा ने कहा, इस भारतीय टीम के सामने 350 से कम के स्कोर पर जीत दर्ज करना मुमकिन नहीं था। भारतीय टीम जीत की हकदार थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
विश्व कप फाइनल में छह विकेट से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने स्वीकार किया कि भारत इस जीत का हकदार था और उसने साबित कर दिया कि उसे खिताब का दावेदार वैसे ही नहीं कहा गया था। संगकारा ने कहा, इस भारतीय टीम के सामने 350 से कम के स्कोर पर जीत दर्ज करना मुमकिन नहीं था। भारतीय टीम जीत की हकदार थी। उसने अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन खेल दिखाया। बेहतर टीम विजयी रही। भारत को रोकने के लिए सात विकेट लेने जरूरी थे। उन्होंने कहा, गौतम ने बेहतरीन पारी खेली और धोनी ने मौके पर मोर्चे से अगुवाई की। उन्होंने कहा, भारत और श्रीलंका दोनों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह फख्र की बात है। हार के बावजूद उन्होंने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, मुझे अपने खिलाड़ियों पर फख्र है। खासकर महेला जयवर्धने ने मौके पर बेहतरीन पारी खेली और शतक लगाया। उन्होंने कहा, मैं श्रीलंकाई समर्थकों का भी धन्यवाद करना चाहूंगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, विश्व कप 2011, भारत बनाम श्रीलंका, संगकारा, फाइनल मुकाबला