विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2011

दिलशान या मैथ्यूज को सौंपनी चाहिए कप्तानी : संगकारा

संगकारा का मानना है कि आक्रामक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान या ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज में से किसी को राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: भारत के हाथों विश्व कप फाइनल में श्रीलंका की हार के बाद कप्तान पद से इस्तीफा देने वाले कुमार संगकारा का मानना है कि आक्रामक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान या ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज में से किसी को राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। संगकारा ने कहा, दिलशान और एंजी (मैथ्यूज) दोनों ही कप्तान के लिए उपयुक्त हैं। यदि वे (चयनकर्ता) सोचते हैं कि एंजी काफी युवा है, तो वे दिलशान अच्छी भूमिका निभाएगा, क्योंकि उसने सफलता का स्वाद भी चखा है। मैं नहीं कह सकता कि वह अपनी उम्र के कारण लंबे समय तक इस पद रह पाएगा या नहीं, लेकिन यदि वह खुद को फिट रखता है तो अगला विश्व कप आसानी से खेल सकता है। उन्होंने हालांकि लंबे समय के लिए किसी खिलाड़ी को यह पद सौंपने की सिफारिश की। संगकारा ने कहा, यदि आप दिलशान का चयन करते हैं, तो उसमें लंबे समय तक पद पर बने रहने का विश्वास जगाएं। आप दिलशान को कप्तानी सौंपकर यह नहीं कहें, आपको केवल डेढ़ साल के लिए कप्तान बनाया गया है। यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा और वह सोचेगा कि मेरे दिन गिन-चुने रहे गए हैं और इसलिए यह टीम के लिए अच्छा नहीं होगा। संगकारा ने कहा, या वे एंजेलो का चयन कर सकते हैं। यदि चयनकर्ता ऐसा करते हैं, तो दबाव आपस में बांटना होगा और यदि पहले या दूसरे साल में सब कुछ अच्छा नहीं रहता है, तो उन्हें मजबूत बनना होगा, जिससे कि वे अच्छा फैसला कर सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, श्रीलंका, कप्तानी, संगकारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com