वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के आगामी दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम के अंतरिम कप्तान बने रहेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलम्बो:
विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के आगामी दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम के अंतरिम कप्तान बने रहेंगे। आईसीसी विश्व कप-2011 के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाने वाले संगकारा बतौर खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलते रहेंगे। संगकारा ने यह निर्णय मंगलवार को लिया। वेबसाइट 'क्रिक इन्फो डॉट कॉम' के मुताबिक संगकारा ने एक बयान जारी कर कहा, "मैं राष्ट्रीय टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा देता हूं। मैंने यह संकल्प विश्व कप-2011 से पहले ही ले लिया था। अगले विश्व कप तक मैं 37 वर्ष का हो जाऊंगा इसलिए मैं टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर आश्वस्त नहीं हूं। जो भी खिलाड़ी टीम को अब सम्भालेगा उसके लिए यह बढ़िया मौका होगा कि वह उस समय तक कप्तानी में शीर्ष पर होगा।" एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट टीम की कमान सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज में से किसी को दी जा सकती है जबकि टेस्ट टीम में संगकारा के विकल्प के रूप में थिलन समरवीरा को देखा जा रहा है। हाल में भारतीय उपमहाद्वीप में सम्पन्न हुए विश्व कप में संगकारा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे। इसके अलावा उन्होंने खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ 48 रनों की पारी खेली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संगकारा, कप्तानी, पद, इस्तीफा