साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान 2 अप्रैल को शादी करेंगे
- पहलवान साक्षी मलिक की शादी सत्यव्रत कादियान से होने जा रही है
- रविवार को यह शादी होने जा रही है
- खबरों के मुताबिक पीएम मोदी और कोहली को शादी में न्यौता दिया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो ओलिंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक लाने वाली पहलवान साक्षी मलिक रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वह 2 अप्रैल को अपने ही पेशे के सत्यव्रत कादियान से शादी कर रही हैं. इस मौके पर कई बड़ी हस्तियों को न्यौता दिया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर विराट कोहली जैसे नाम शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि साक्षी की शादी में पीएम मोदी और विराट कोहली के अलावा खेल और राजनीति जगत की कई हस्तियों को बुलाया गया है. वेबसाइट बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत में मलिक की मां सुदेश मलिक ने बताया कि शादी का न्यौता काफी लोगों को भेज दिया गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शादी में कौन आ रहा है, इस बारे में हरियाणा प्रशासन ही जानकारी दे पाएगा.
साक्षी ने इस मौके पर फेसबुक पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्हें मेहंदी लगाई जा रही है.
इसके अलावा उनके मंगेतर सत्यव्रत ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह और साक्षी शादी की तारीख की घोषणा कर रहे हैं.
शुक्रवार और शनिवार को साक्षी के घर पर शादी की कई रस्में अदा की जा रही हैं. शादी हरियाणा में रोहतक के पास बोहर गांव में होगी.
बताया जा रहा है कि साक्षी की शादी में पीएम मोदी और विराट कोहली के अलावा खेल और राजनीति जगत की कई हस्तियों को बुलाया गया है. वेबसाइट बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत में मलिक की मां सुदेश मलिक ने बताया कि शादी का न्यौता काफी लोगों को भेज दिया गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शादी में कौन आ रहा है, इस बारे में हरियाणा प्रशासन ही जानकारी दे पाएगा.
साक्षी ने इस मौके पर फेसबुक पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्हें मेहंदी लगाई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं