विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2013

साइना ने हैदराबाद को मुंबई पर 3-2 से जीत दिलाई

स्टार भारतीय शटलर साइना नेहवाल की अगुवाई में हैदराबाद हाटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में गुरुवार को मुंबई मास्टर्स पर 3-2 से जीत दर्ज की। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई की शुरुआती मैच में रोमांचक जीत के बावजूद हैदराबाद की टीम ने अच्छी वापसी की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे: स्टार भारतीय शटलर साइना नेहवाल की अगुवाई में हैदराबाद हाटशाट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में गुरुवार को मुंबई मास्टर्स पर 3-2 से जीत दर्ज की। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई की शुरुआती मैच में रोमांचक जीत के बावजूद हैदराबाद की टीम ने अच्छी वापसी की।

साइना ने अपना एकल मैच जीता जिसके बाद वी शेम गोव और डब्ल्यू एल खिम ने पुरुष युगल में जीत दर्ज की। तनोंगसाक साइनसोमबूनसक ने पुरुष एकल जीता जिससे हैदराबाद जीत दर्ज करने में सफल रहा।

हैदराबाद ने अब तक चार मुकाबलों में तीन में जीत दर्ज की है और वह 15 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। ओलिंपिक में दो बार के रजत पदक विजेता ली ने पुरुष एकल में हैदराबाद के अजय जयराम पर 21-19, 11-21, 11-5 की रोमांचक जीत से शुरुआत की। यह मैच 47 मिनट तक चला।

ली ने इस जीत के बाद कहा, ‘‘शुरू में हवा काफी तेज चल रही थी और मैंने धीमी शुरूआत का फैसला किया। इससे मुझे सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन लय में लौटने के बाद मुझे अच्छा परिणाम मिला। मैं जीत से खुश हूं।’’

विश्व में चौथे नंबर की साइना हालांकि महिला एकल में पीसी तुलसी को केवल 28 मिनट में 21-7, 21-10 से कड़ा सबक सिखाकर हैदराबाद के अभियान को पटरी पर ले आयी।

हैदराबाद के गोव और खिम ने इसके बाद पुरुष एकल में मुंबई के बी एस रेड्डी और मनु अत्री को 11-21, 21-16, 11-9 से हराकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

अब मुंबई के जर्मन खिलाड़ी मार्क ज्वीबलर पर दारोमदार था, लेकिन दुनिया में 12वें नंबर के खिलाड़ी को थाईलैंड के विश्व में 19वें रैंकिंग के साइनसोमबूनसक ने 21-19, 17-21, 11-6 से हरा दिया। इससे हैदराबाद को 3-1 की अजेय बढ़त मिल गई। मुंबई ने हालांकि मिश्रित युगल का मुकाबला जीता लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ।

मुंबई के व्लादीमीर इवानोव और सिकी रेड्डी ने तरुण कोना और प्रदन्या गादरे को 21-18, 21-19 से पराजित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईबीएल, साइना नेहवाल, सायना, पीवी सिंधू, हैदराबाद हॉटशॉट्स, मुंबई मास्टर्स, IBL, Saina Nehwal, PV Sindhu, Hyderabad Hotshots, Mumbai Masters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com