विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

हॉकी : रूपिंदर पाल के दो गोल के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया से संघर्षपूर्ण मैच में हारा भारत

हॉकी : रूपिंदर पाल के दो गोल के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया से संघर्षपूर्ण मैच में हारा भारत
रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्‍टी कॉर्नर पर दोनों गोल दागे (फाइल फोटो)
मेलबर्न: भारतीय पुरुष हॉकी टीम बुधवार को चार देशों की इनविटेशनल सीरीज के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-2 से हार गई. भारत के लिए दोनों गोल रूपिदंर पाल सिंह ने किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हेवार्ड ने दो और ट्रेंट मिल्टन ने एक गोल दागा.

भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी और 21वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर रूपिदंर पाल सिंह ने गोल कर भारत को बढ़त भी दिला दी. लेकिन भारतीय टीम ज्यादा देर अपनी बढ़त कायम नहीं रख सकी. तीन मिनट बाद ही ऑस्ट्रेलिया के भी पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर जेरेमी ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

पहला हाफ इसी स्कोर पर समाप्त हुआ. मध्यांतर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 36वें मिनट में जेरेमी के दूसरे गोल की बदौलत मैच में पहली बार 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. भारत के लिए तीसरा क्वार्टर बुरा साबित हुआ. तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से दो मिनट पहले मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर इस बार मिल्टन ने गोल कर भारत पर 3-1 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली.

आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने वापसी की पुरजोर कोशिश की, लेकिन 53वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए रुपिंदर के गोल के अलावा भारत कोई और गोल हासिल नहीं कर सका. चार देशों की इस सीरीज में भारत और आस्ट्रेलिया के अलावा मलेशिया और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय हॉकी टीम, चार देशों का हॉकी टूर्नामेंट, भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, रूपिंदर पाल सिंह, Indian Hockey Team, Four Nations Invitational Hockey, India, Australia, Rupinder Pal Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com