विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन चैंपियन रोजर फेडरर दुबई टेनिस चैंपियनशिप में आसानी से दूसरे दौर में पहुंचे

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन चैंपियन रोजर फेडरर दुबई टेनिस चैंपियनशिप में आसानी से दूसरे दौर में पहुंचे
फ्रांस के खिलाड़ी बेनोइट पाइरे के खिलाफ फेडरर ने मैच सीधे सेटों में जीता (फाइल फोटो)
  • फेडरर ने मैच में 6-1, 6-3 से जीत हासिल की
  • महज 54 मिनट में जीत लिया फेडरर ने यह मैच
  • डबल्‍स वर्ग में मरे-जिमोनजिक की जोड़ी जीती
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई: दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने आसान जीत के साथ दुबई टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के अगले राउंड में स्‍थान बना लिया है. स्विस खिलाड़ी फेडरर ने फ्रांस के बेनोइट पाइरे को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से शिकस्‍त दी. पूरी तरह एकतरफा रहा यह मुकाबला महज 54 मिनट चला. साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामें ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद फेडरर ने पहली बार किसी मैच में जीत हासिल की है. यह ग्रैंडस्‍लैम खिताब जीतकर फेडरर ने अपने ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या 18 कर ली थी.

फेडरर अगले दौर में मिखाइल युज्नी या ऐवेगेनी डोनेस्की के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे. ब्रिटेन के एंडी मरे और उनके जोड़ीदार नेनाड जिमोनजिक की जोड़ी को ब्रिटने के ही डैन ईवान्स और जाइल्स मुलर ने पुरुष युगल में 6-1, 7-6 (7-2) से मात दी. मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी मरे पुरुष एकल में ट्यूनिशिया के मालेक जाजिरी से भिड़ेंगे.

स्‍पेन के रॉबटरे बाउतिस्ता, गार्सिया लोपेज और मार्सेल ग्रैनोलर्स ने भी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है. छठी वरीयता प्राप्‍तबाउतिस्ता ने रूस के कारेन खाचानोव को 6-1, 7-6 (7-4) से मात दी. एक अन्य मुकाबले में लोपेज ने सर्बिया के विक्टर ट्रोइस्की को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई. ग्रैनोलर्स ने पहले दौर में चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराते हुए दूसरे दौर का टिकट कटाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुबई टेनिस चैंपियनशिप, रोजर फेडरर, जीत, बेनोइट पाइरे, Roger Federer, Dubai Tennis Championship, Beats, Benoit Paire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com