विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

हॉकी : ऋतु रानी की विश्व हॉकी लीग के लिए भारतीय टीम में वापसी

हॉकी : ऋतु रानी की विश्व हॉकी लीग के लिए भारतीय टीम में वापसी
ऋतु रानी ने संन्यास के बाद वापसी की है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले साल सितंबर में टीम प्रबंधन से नाराज होकर संन्यास की घोषणा करने वाली पूर्व कप्तान ऋतु रानी को कनाडा के वैंकुवर में एक अप्रैल से शुरू होने वाली महिला हॉकी विश्व लीग राउंड दो के लिए गुरुवार को 18 सदस्यीय भारतीय सीनियर महिला टीम में शामिल किया गया. ऋतु रानी शादी के कारण टीम शिविर में नहीं जा पाईं थीं, जिसके बाद टीम प्रबंधन ने उनकी शिकायत की थी. उन्होंने तब संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन अब उन्होंने इसे वापस ले लिया और इस तरह से वह फिर से वापसी करने में सफल रही.

इस मिडफील्डर ने कहा, ‘‘मैं अपनी साथियों के साथ राष्ट्रीय शिविर में वापसी करके बहुत खुश और उत्साहित हूं. मेरा संन्यास वापस लेने और फिर से टीम का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए मैं हॉकी इंडिया की आभारी हूं. महिला टीम एक नये और रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुकी है जहां मेरा मानना है कि अगर हम कड़ी मेहनत करते हैं तो विश्व हाकी में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.’’

भारतीय टीम में दीपिका, रानी, वंदना कटारिया, पूनम रानी, नवजोत कौर, दीप ग्रेस एक्का, रेणुका यादव, मोनिका, सुनीता लाकड़ा, नमिता टोप्पो और गोलकीपर सविता को भी शामिल किया गया है. ये सभी रियो ओलंपिक की टीम में भी थे. भारतीय टीम बेलारूस, कनाडा, मैक्सिको, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, उरूग्वे और चिली के साथ महिला विश्व हाकी लीग के दूसरे राउंड में भाग लेगी. भारत ने इसकी तैयारियों के सिलसिले में हाल में बेलारूस के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और इन सभी में उसने आसान जीत दर्ज की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी विश्व लीग, Hockey World League, ऋतु रानी, Ritu Rani, हॉकी इंडिया, Hockey India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com