विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

रियो ओलिंपिक : विकास कृष्ण यादव ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को हराया, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

रियो ओलिंपिक : विकास कृष्ण यादव ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को हराया, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
अपने बाउट के दौरान विकास कृष्ण यादव
  • विकास ने अमेरिका के एल्बर्ट शोन चार्ल्स कोनवेल को हराया
  • पहले राउंड में अमेरिकी मुक्केबाज आक्रामक रहे
  • विकास अब प्री क्वार्टर फाइनल में 12 अगस्त को रिंग में उतरेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डी जनेरियो: भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव ने ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलिंपिक खेलों के चौथे दिन मंगलवार को पुरुषों की 75 किलोग्राम मिडिलवेट स्पर्धा का पहला मुकाबला 3-0 से जीत लिया. विकास ने स्पर्धा के प्रीलिमिनरी बाउट में अमेरिका के अपने प्रतिद्वंद्वी एल्बर्ट शोन चार्ल्स कोनवेल को हराया.

पहले राउंड में अमेरिकी मुक्केबाज आक्रामक रहे, लेकिन विकास ने कुशल खेल का परिचय देते हुए अहम अंक हासिल किए. पहले राउंड में विकास को तीनों निर्णायकों ने 10-10 अंक दिए, जबकि कोनवेल को 9-9 अंक मिले.

दूसरे राउंड में भी विकास तकनीकी रूप से आगे रहे. दूसरे राउंड के लिए विकास को पहले निर्णायक ने नौ अंक दिए जबकि शेष निर्णायकों ने 10-10 अंक दिए. दूसरी ओर कोनवेल को सिर्फ एक निर्णायक ने 10 अंक दिए.

दो राउंड में पिछड़ने के बाद कोनवेल ने तीसरे राउंड में बेहतरीन वापसी की और विकास पर मुक्कों की झड़ी लगा दी, जिसमें कुछ प्रहार सीधे विकास के चेहरे पर लगे. लेकिन विकास ने सिर्फ अंधाधुंध प्रहार करने की जगह अहम प्वाइंट हासिल करना ही उचित समझा.

विकास को इसका फायदा भी मिला, हालांकि इस बार उन्हें सिर्फ एक निर्णायक ने पूरे अंक दिए. वहीं कोनवेल दो निर्णायकों से पूरे अंक हासिल करने में कामयाब रहे. विकास को लेकिन शुरुआती बढ़त का फायदा मिला और वह यह मुकाबला अंकों के आधार पर जीतने में कामयाब हो गए.

विकास अब प्री क्वार्टर फाइनल में 12 अगस्त को रिंग में उतरेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव, ब्राजील, प्रीलिमिनरी बाउट, एल्बर्ट शोन चार्ल्स कोनवेल, रियो ओलिंपिक 2016, Rio Olympics 2016, Vikas Krishan, Charles Conwell, Round Of 16
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com